बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण 2026 के लिए शुरू हुए  आवेदन जानें पूरी प्रक्रियाएं:-

बिहार राज्य सरकार ने हाल ही में युवा युवतियां को स्वालंब बनाने के उद्देश्य से बिहार राज्य सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के तहत बिहार दलित विकाश मिशन ने राज्य के आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े दलित वर्गों के लिए हल्के एवं भारी मोटर चालक प्रशिक्षण कोर्स की शुरुआत की है। जिससे … Read more

अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्र छात्रों के लिए सत्र 2026 -27 , कक्षा 1 एवं 6 में नामांकन प्रक्रिया हुए शुरू

बिहार राज्य के पूरे 91 अनुसूचित जाति/ जनजाति आवासीय विद्यालय में कक्षा 1 एवं 6वीं में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है , अगर आप भी अपने बच्चों के नामांकन कक्षा 1 एवं 6 वीं में करने की सोच रहे है तो इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे , नामांकन प्रक्रिया कब से … Read more

जेल में बंद कैदियों से कैसे मिलने दी जाती है। जाने पूरी सच्चाई:-

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि जेल में बंद कैदियों को अपने परिजनों  से कैसे मिलने दी जाती है। और साथ में किन किन बातों का ध्यान रखनी होती है जब भी किसी कैदी  से मिलने दी जाती है ,तो जानेंगे पूरी प्रक्रियाएं पूरी विस्तार से ।हाल ही में  केन्द्र सरकार ने   eprisons पोर्टल   की शुरुआत की है। इस पोर्टल के जरिए भारत के 28 राज्यों एवं 8 केंद्र शासित प्रदेश सहित पूरे भारत में कैदियों की मैनेजमेंट  के उद्देश्य से इस पोर्टल का शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के जरिए  भारत में बंद कैदियों की जानकारी, इस पोर्टल पर संग्रह की जाती है। साथ ही में इस पोर्टल के जरिए भारत में बंद कैदियों से मुलाकात करने के लिए, e मुलाकात पोर्टल का शुरुआत की गई है, इस पोर्टल के जरिए भारत के किसी भी जेल में बंद । कैदियों से अगर मुलाकात करनी हो तो की e मुलाकात पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य होता है, अन्यथा आप कैदी से नहीं मिल सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे। अगर आप भी किसी भी कैदी से मिलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कैसे आवेदन करना है और, और मिलने जाने के समय में किन-किन दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाना है और साथ ही में किन-किन वस्तुएं सामग्री खाने पीने के समान लेकर जा सकते हैं और क्या-क्या चीज आप कैदी को नहीं दे सकते हैं उसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे तो आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को पूरी ध्यान से पढ़ें और अच्छे से समझे ले।

आवेदन  फॉर्म में भरे जाने वाले आवश्यक जानकारियां :

Visitor Details (कैदी से मिलने वाले का विवरण)

Visitor Name (मिलने वाले का नाम)

Father / Husband Name( पिता / पति का नाम)

Address (पता)

Gender (लिंग)

Relation (संबंध)

Age (उम्र)

Identity Proof ( पहचान पत्र )  में आप अपने आधार कार्ड

ID Number (पहचान पत्र संख्या)

Email ID( ईमेल आईडी)

Mobile No ( मोबाइल नंबर )

International Visitor (अगर मिलने वाले भारत के बाहर देशों से है तो tick मार्क करना है अन्यथा इसे छोड़ देने है।)

To Meet ( जेल में बंद कैदी का विवरण)

State (राज्य) का नाम चुने


Jail (जेल)  राज्य  जिस जेल में कैदी बंद है उसका नाम चयन करें


Visit Date( मुलाकात की तारीख) जिस भी तारीख को आप कैदी से मिलना चाहते उसका चयन करें।


Additional Visitors (अतिरिक्त मिलने वाले  जी जानकारी)


Additional Visitors Name( अतिरिक्त मिलने वाले का नाम)


Prisoner Name (कैदी का नाम)


Father Name (Prisoner) पिता का नाम (कैदी के)


Prisoner Age कैदी की आयु


Gender (Prisoner) लिंग (कैदी का)


Visit Mode (Physical) मुलाकात का तरीका (शारीरिक रूप से)

Online आवेदन कैसे  करें ( Step by Step ):-

ध्यान रहे: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर फायर  फॉक्स (Fire Fox) ब्राउज़र को डाउनलोड कर लेना।और उसी ब्राउजर के जरिए आवेदन करना है। अन्यथा आपको फॉर्म भरने में दिक्कतें आ सकती है।

Step 1:  eprisons.nic.in यह पोर्टल पर आपको आ जानी है। इसका  डायरेक्ट लिंक आपको नीचे दी गई है।

Step 2 : उसके बाद आपको मिलने जाने वाले का विवरण अथवा जेल  में बंद कैदी का विवरण आपसे मांगी जाएगी। उसे आप अच्छी तरह से भर ले।

Step 3: अब आपसे मोबाइल नंबर और ईमेल वेरीफिकेशन के लिए आपसे ईमेल अथवा मोबाइल नंबर मांगी जाएगी। जो भी अपने ईमेल और मोबाइल नंबर आपने फार्म में भरे थे। उसे पर एक ओटीपी प्राप्त होगी। उसे ओटीपी को आपको भर लेना है और साथ में नीचे दिए गए कैप्चा कोड को इस तरह जैसे उसमें दी गई है उसे भर लेनी है।

Final Submit : अब आपको पूरी भर गए फॉर्म को एक बार अच्छे से देख लेना है, उसमें सही जानकारियां भरे हो। उसके बाद आपको सबमिट कर देना है। उसके बाद आपको एक नंबर आपको प्राप्त होंगे। उसे आप स्क्रीनशॉट ले। और उसे प्रिंट आउट करवा ले।

मिलने जाने के समय ध्यान रखने वाली बातें।

मिलने जाने के समय  आवेदन फॉर्म की  प्रिंटआउट को ले लेना है। और साथ में फॉर्म भरने के समय में जो भी आईडी नंबर दिए थे उसका फोटो कॉपी साथ में लेकर। अथवा ओरिजिनल  ID, और साथ में अतिरिक्त जाने वाले व्यक्तियों का भी आईडी प्रूफ। और उसके साथ आपके आधार कार्ड का प्रूफ जिसमें कैदी का नाम, पिता का नाम, और पता इस आधार का फोटो कॉपी में लिख देना है।

किसी भी तरह के नशीले पदार्थ जेल के अंदर ले जाना वर्जित है। ध्यान रहे कि  गेट के अंदर खैनी या किसी भी तरह के गुटका नहीं ले जाना है। और जाने से पहले अपने मोबाइल फोन या स्मार्टफोन। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना है बना है। पकड़ा जाने पर आपको कैदी से मिलने नहीं दिया जाएगा।

जेल के  अंदर कैदी से कैसे मिलने दिया जाता है ?

मिलने जाने के दिन कोशिश करे ही सुबह जेल गेट पर 8 बजे  से पहले चले जाए। उसके बाद आपको आवेदन का रिसिप्ट और ओरिजिनल ID और अपने साथ लाए गए समग्री को चेक किया जाएगा। उसके बाद ही आपको गेट के अंदर जाने दिया जाएगा।गेट के अंदर जाने के बाद आपको एक काउंटर रहेगा जहां पे आपको आवेदन फॉर्म को वेरीफिकेशन करके फोटो लिया जाएगा । और आपको गेट पास दिया जाएगा । उस गेट पास को वहां के पुलिस गार्ड द्वारा चेक किया  जाता है ,और  और उनके बाद कैदी को देने वाले सामग्री को फिर से चेक किया जाएगा ।उनके बाद आपको  वो गेट पास जेल के अंदर जाता है 10 से 20 मिनट बाद आपके कैदी के रूम में आएगा ।वो रूम के बीच दीवार रहेगा और शीशा अथवा लोहे के जाली रहेगा उस पर कैदी रहेगा और एक तरह आप और आप कैदी से land line phone के जरिए बात कर पाएंगे। कैदी से  दोपहर 12 बजे तक ही मिल सकते है उसके बाद आपको कैदी से मिलने नहीं दिया जाएगा ।

Document Required / आवश्यक दस्तावेजों

  • आधार कार्ड (Aadhar card )
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving licence )
  • पैन कार्ड( Pan Card )
  • पासपोर्ट (Passport )
  • वोटर आईडी (Voter ID)
  • अन्य

Read more